छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों की ली जान

सूरजपुर NH-43 के पचीरा गांव में सड़क हादसे में 2 बाइक सवार की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी थी. बाइक सवार अपने अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने जा रहे थे. पचीरा के पास ही हादसे का शिकार हो गए.

2-bike-riders-dead-in-road-accident-in-pachira-village-of-surajpur-nh-43
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों की ली जान

By

Published : Jan 17, 2021, 10:04 PM IST

सूरजपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूरजपुर के NH-43 मार्ग के पचीरा गांव के पास हादसा हुआ है. नैनपुर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी है.

पढ़ें: जानलेवा बना कोहरा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर टकराईं 25 गाड़ियां

आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार अंबिकापुर से आ रहे थे. तभी ट्रक चालक ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक अंबिकापुर में किराये के मकान में रहते थे. स्थानीय कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. सूरजपुर अपने अन्य साथियों के साथ बाइक से पिकनिक मनाने जा रहे थे. पचीरा के पास ही बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए.

पढ़ें: सेरीखेड़ी ब्रिज के पास बड़ा हादसा, ड्राइवर गंभीर

ट्रक ड्राइवर की पतासाजी जारी

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक जशपुर के रहने वाले हैं. इनमें आदित्य देवांगन और राजेश पैकरा के नाम से पहचान की गई है. शव को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. कोतवाली पुलिस ने बताया ट्रक ड्राइवर फरार है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक ड्राइवर की पतासाजी की जा रही है.

सड़क पर बेखौफ होकर दौड़ रही गाड़ियां

सूरजपुर में इन दिनों सड़क पर गाड़ियां बेखौफ होकर दौड़ रही हैं. रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं. हादसों का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. यातायात पुलिस हादसों को लेकर सजग नहीं दिख रही है. जबकि सोमवार से सड़क सुरक्षा महीने का शुभारंभ हो रहा है. तेज रफ्तार का कहर बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details