सूरजपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूरजपुर के NH-43 मार्ग के पचीरा गांव के पास हादसा हुआ है. नैनपुर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी है.
पढ़ें: जानलेवा बना कोहरा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर टकराईं 25 गाड़ियां
आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार अंबिकापुर से आ रहे थे. तभी ट्रक चालक ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक अंबिकापुर में किराये के मकान में रहते थे. स्थानीय कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. सूरजपुर अपने अन्य साथियों के साथ बाइक से पिकनिक मनाने जा रहे थे. पचीरा के पास ही बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए.