छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर के 10,600 गन्ना किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपये ट्रांसफर - शुगर फेडरेशन दिल्ली

सूरजपुर के 10 हजार 600 गन्ना उत्पादक किसानों को कोरोना काल में खुशी मिली है. प्रदेश के स्कूल, शिक्षा और सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के निर्देश पर मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना ने 16 करोड़ 37 लाख रुपए किसानों के खातों में जमा करा दिए हैं. इससे किसान अपने खाते से रकम निकाल सकते हैं.

Education and Cooperation Minister Dr Premasay Singh
शिक्षा और सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह

By

Published : May 4, 2021, 10:04 PM IST

सूरजपुर:कोरोना संक्रमण से प्रभावित गन्ना किसानों को इस लॉकडाउन में शक्कर कारखाना ने दोहरी खुशी का तोहफा दिया है. मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना ने 10, 600 किसानों के खातों में 16 करोड़ 37 लाख रुपए जमा करा दिए हैं. पिछले साल के बकाया बोनस के साथ गन्ना किसानों के इस साल के कुल भुगतान और बोनस की पहली किश्त की राशि बैंकों में जमा की गई है. किसान अपने पैसे बैंकों से निकाल सकते हैं. प्रदेश के स्कूल, शिक्षा और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने रकम भुगतान करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद किसानों को रकम मिली है. शुगर फेडरेशन दिल्ली के सदस्य कुमार सिंहदेव सहित अध्यक्ष विद्यासागर सिंह और उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने इस विपरीत समय में किसानों को हरसंभव मदद करने की बात कही.

नेक पहल: केशकाल विधायक संतराम नेताम कोरोना मरीजों को बांट रहे राशन
2 लाख 26 हजार मीट्रिक टन गन्ने की हुई थी पेराई
कारखाने के प्रबंध संचालक अनिल तिर्की ने कहा कि कि इस सत्र कुल 2 लाख 26 हजार 174 मेट्रिक टन गन्ने की पेराई हुई थी. जिसमें लगभग 14 विकासखंड के 10 हजार 600 किसानों ने गन्ना बेचा था. इस सत्र 20 मार्च तक किसानों से गन्ने की खरीदी की गई थी. जिसमें किसानों को 7 करोड़ 58 लाख का अंतिम भुगतान कर दिया गया है. अब किसी भी किसान का भुगतान शेष नहीं है. इस प्रकार इस सत्र में कुल 54 करोड़ 85 लाख 86 हजार 660 रुपए का भुगतान किसानों को कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details