सुकमा : मोरपल्ली इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाकर दो IED ब्लास्ट किए. वहीं सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है. वहीं जवानों ने मारे गए नक्सलियों के पास से पिस्टल और भरमार बंदूक बरामद की है.
सुकमा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर - sukma news
सुकमा में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है.
कांसेप्ट इमेज
दरअसल, चिंतलनार के मोरपल्ली-तिम्मापुरम के बीच नक्सलियों ने बड़ा एंबुश लगाया था, जिसे सुरक्षाबलों के जवानों ने अपनी मुस्तैदी से तोड़ दिया. इसके बाद नक्सलियों ने ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिसमें दो जवान घायल हो गए.
मुठभेड़ के दौरान जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें जवानों को सफलता भी मिली और दो नक्सली ढेर हो गए. घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है.
Last Updated : Dec 12, 2019, 5:46 PM IST