छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा : दो हार्डकोर नक्सली ढेर, एक पर था 5 लाख का इनाम, SP ने की पुष्टि - सुकमा न्यूज

गादीरास के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है.

Two naxalites killed in sukma
दो नक्सली ढेर

By

Published : May 23, 2020, 4:58 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:22 PM IST

सुकमा: जिले में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर पुलिस ने गादीरास के जंगल में कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया है. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार, गादीरास के जंगल में इंटेलिजेंस ने नक्सलियों के जमावड़े की सूचना दी थी. इसी इनपुट के आधार पर पुलिस वहां कार्रवाई के लिए पहुंची. इस दौरान वहां मौजूद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर गोली चलानी शुरू कर दी. दोनों ओर से फायरिंग हुई, लेकिन नक्सली वहां से जंगलों की आड़ लेते हुए भाग खड़े हुए.

SP शलभ सिन्हा

गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस टीम ने एरिया सर्चिंग में दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए. इनमें से एक की पहचान गुंडाधुर के रूप में हुई है, जो मलांगीर एरिया कमेटी का कमांडर था. उस पर सरकार की ओर से पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था.

पढ़ें-SPECIAL : नक्सलियों की हाईटेक साजिश, अब अपना रहे ये तरीका

एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि

इसके अलावा मलांगीर एरिया कमेटी का सदस्य आयतु भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया है. घटनास्थल से 2 पिस्टल और एक बंदूक बरामद किया गया है. जिले के पुलिस अधीक्षक एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस पार्टी अभी घटनास्थल से लौट रही है, इसके बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.

Last Updated : May 23, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details