सुकमा:बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों ने विस्फोटकों के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये नक्सली जिले के चिंतलनार क्षेत्र में सक्रिय थे. बुधवार को सुकमा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं.
एएसपी ने दी जानकारी:इस पूरे मामले में सुकमा एएसपी मरकाम ने जानकारी दी है कि चिंतलनार थाना और नरसापुरम पुलिस कैंप से एरिया डोमिनेशन सर्चिंग अभियान के लिए जवान निकले थे.सीआरपीएफ, जिला बल, डीआरजी और कोबरा की संयुक्त टीम को मोरपल्ली, तिम्मापुरम, पेदाबोड़केल, चिन्नाबोड़केल, जब्बागट्टा और आसपास के इलाके में सर्चिंग के लिए भेजा गया था. यहां जवानों ने सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान तिम्मापुरम के जंगल में 2 संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लेकर पुलिस को देख भागने लगे. फिर दोनों ने छिपने की कोशिश की.