सुकमा के कसालपाड़ में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को सुकमा जिला मुख्यालय लाया गया है. यहां से सभी पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके घर के लिए भेज दिया जाएगा.
सुकमा नक्सली हमला LIVE UPDATES: 17 जवान शहीद, 15 घायल - died jawan in sukma
19:22 March 22
सुकमा लाया गया शहीदों के पार्थिव शरीर
18:14 March 22
ग्रााउंड जीरो पहुंचा ईटीवी भारत
सुकमा के कसालपाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं. इलाके में अब भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. इसी बीच ईटीवी भारत भी ग्राउंड जीरो पहुंचा है.
16:31 March 22
राहुल ने किया शहीदों को नमन
सुकमा में शहीद हुए जवानों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नमन किया है.
16:31 March 22
शहीद जवानों के नाम
16:30 March 22
शहीद जवानों के नाम
सुकमा नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं.
15:47 March 22
सीएम ने किया शहीदों को नमन
जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर शहीदों को नमन किया है.
15:13 March 22
17 जवान शहीद
शनिवार छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की खबर है. शहीद होने वाले जवानों में STF और DRG के जवान शामिल हैं. शनिवार सुबह नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG और STF का एक दल मिनपा इलाके में सर्चिंग पर निकला हुआ था, कोरजागुड़ा के जंगलों में जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ. इस मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है. वहीं 14 जवान घायल हैं, जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया है. बस्तर के इतिहास में पहली बार DRG यानि कि डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के जवानों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है. शहीद 17 जवानों में से 12 जवान DRG के हैं. DRG स्थानीय युवकों द्वारा बनाया गया सुरक्षा बलों का एक दल है, जो की नक्सलियों के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावी रहा है. नक्सलियों द्वारा जवानों के 15 हथियार भी लुटे गए हैं, जिनमें AK-47, इंसास, LMG और UBGL जैसे हथियार हैं. बस्तर आईजी ने शहादत की पुष्टि की है.
14:42 March 22
घायल जवानों से मिले सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल पहुंचकर वहां इलाज के लिए दाखिल जवानों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा. ये जवान कल सुकमा के पास हुई नक्सल मुठभेड़ में घायल हो गए थे.
मुख्यमंत्री ने सभी जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश डॉक्टरों को दिए हैं. कल के मुठभेड़ में घायल 15 जवानों का इलाज राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है, जिसमें दो जवान गंभीर हैं तथा 13 जवानों की स्थिति सामान्य है. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी,मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और आयुक्त जनसंपर्क तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे.
14:17 March 22
हाई लेवल मीटिंग
सुकमा में हुए बड़े नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री निवास में बैठक बुलाई गई है. डीजीपी डीएम अवस्थी एवं गृह सचिव सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. शनिवार को हुए नक्सली मुठभेड़ पर चर्चा की गई है. परिस्थितियों से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई है. सूत्री के अनुसार सीएम ने जवानों को सुरक्षित वापस लाने का डीजीपी को निर्देश दिया है.
14:01 March 22
अब तक लापता हैं जवान
लापता सभी जवानों का 22 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है. सर्च आपरेशन अब भी जारी है. कल चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मीनपा में हुए मुठभेड़ के बाद 17 जवान लापता हुए थे.
11:59 March 22
सुकमा नक्सली हमला: ड्रोन की मदद से देखा गया दो जवानों का शव
सुकमाः शनिवार को सुकमा में बड़ा नक्सली हमला हुआ. नक्सलियों ने एंबुश लगाकर जवानों पर पीछे से फायरिंग की. इस हमले में 7 जवानों के शहीद होने की खबर थी. रविवार को ड्रोन की मदद से दो जवानों का शव देखा गया है. घटना के 30 घंटे के बाद भी जवानों के शव कैम्प में नहीं लाये जा सके हैं.
वहीं हमले में 17 जवानों के लापता होने की जानकारी मिली थी. आज लापता 17 जवानों में 3 को सर्चिंग पार्टी ने ढूंढ निकाला है. मीनपा और कसालपाड इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.
घटना के बाद 15 जवानों को एयरलिफ्ट कर राजधानी के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ शनिवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुई थी. मुठभेड़ में शामिल डीआरजी के एक जवान ने मुठभेड़ की पुष्टि की थी.
चिंतागुफा के मीनपा के जंगलों में नक्सली कमांडर हीड़मा के कैंप करने की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ पुलिस के 250 से 300 जवान इलाके में ऑपरेशन के लिए निकले थे. इसमें DRG और STF के जवान शामिल थे. ऑपरेशन के बाद चिंतागुफा कैंप लौटते वक्त 12 बजकर 40 मिनट पर मीनपा और बुर्कापाल के बीच जवानों पर नक्सलियों ने छिपकर फायरिंग कर दी. संभलने से पहले ही सात जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं 15 जवान घायल हैं.
नक्सली बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे
घटना के दौरान मौजूद जवान के मुताबिक नक्सली बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे और हेलमेट लगाए हुए थे. बताया जा रहा है कि नक्सलियों का सरगना हिड़मा, विनोद और देवा इस एनकाउंटर में शामिल थे.
रायपुर लाए गए घायल जवान
दोपहर से चल रहे इस एनकाउंटर में जवानों को रेस्क्यू करने आई टीम CRPF और कोबरा बटालियन की टीम पर भी नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों और जवानों के बीच रात 9 बजे तक फायरिंग चली. अभी तक सभी जवानों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है, जितने जवान गए थे, उनमें से 17 लापता बताए जा रहे हैं.