छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ में पहली बार फहरा तिरंगा: सुकमा के कोर्रापाड़, पालामडगु में रहने वालों ने पहले नहीं देखा था देश का झंडा

Tricolor hoisted in first time in Korrapad: CRPF की 74वीं वाहिनी के जवानों ने सुकमा के अति संवेदनशील नक्सल इलाकों में पहली बार गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए.

नक्सलगढ़ में पहली बार फहरा तिरंगा

By

Published : Jan 27, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Jan 27, 2022, 1:36 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले की सीमा से लगे सुकमा जिले के कोर्रापाड़, पालामडगु में पहली बार गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया (Republic Day celebration in naxalite area of Sukma ) गया. CRPF की 74वीं वाहिनी के जवानों ने अति नक्सल प्रभावित कोर्रापाड़ और पालामडगु में ग्रामीणों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया. इस दौरान ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे.

सुकमा के ये जिले अति संवेदनशील इलाके में आते हैं. इसी साल यहां CRPF कैंप की स्थापना की गई है. यहां के ग्रामीणों ने नक्सलियों के डर से पहले कभी गणतंत्र दिवस पर तिरंगा नहीं फहराया था. लेकिन इस साल CRPF की 74वीं वाहिनी के जवानों ने नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले कोर्रापाड़, पालामडगु में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया. जिसमें इलाके के युवा, बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुईं. खास बात यह है कि जवानों ने ग्रामीणों के हाथों तिरंगा फहराया. इस दौरान नक्सलगढ़ में भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए.

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को भूपेश बघेल का तोहफा, अब हफ्ते में पांच दिन करेंगे काम

कोर्रापाड़, पालामडगु का इलाका नक्सलियों का गढ़ है. इन इलाकों में नक्सली 26 जनवरी के दिन ग्रामीणों की मौजूदगी में काला झंडा फहराते आए हैं. लेकिन इस बार जवानों की मौजूदगी में ग्रामीणों और बच्चों ने तिरंगा फहराया.

Last Updated : Jan 27, 2022, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details