दंतेवाड़ा: जिले की सीमा से लगे सुकमा जिले के कोर्रापाड़, पालामडगु में पहली बार गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया (Republic Day celebration in naxalite area of Sukma ) गया. CRPF की 74वीं वाहिनी के जवानों ने अति नक्सल प्रभावित कोर्रापाड़ और पालामडगु में ग्रामीणों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया. इस दौरान ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे.
सुकमा के ये जिले अति संवेदनशील इलाके में आते हैं. इसी साल यहां CRPF कैंप की स्थापना की गई है. यहां के ग्रामीणों ने नक्सलियों के डर से पहले कभी गणतंत्र दिवस पर तिरंगा नहीं फहराया था. लेकिन इस साल CRPF की 74वीं वाहिनी के जवानों ने नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले कोर्रापाड़, पालामडगु में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया. जिसमें इलाके के युवा, बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुईं. खास बात यह है कि जवानों ने ग्रामीणों के हाथों तिरंगा फहराया. इस दौरान नक्सलगढ़ में भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए.