छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxalite suppliers arrested: नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने वाले तीन सप्लायर गिरफ्तार - तीन नक्सली सप्लायर गिरफ्तार

बस्तर संभाग के सुकमा जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 नक्सल सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ है.

Naxalite suppliers arrested
तीन नक्सली सप्लायर गिरफ्तार

By

Published : Mar 10, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 12:57 PM IST

सुकमा: कोंटा SDOP रोहित शुक्ला ने बताया कि "जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत सफलता मिली है. दरअसल कोंटा पुलिस को कोंटा थाना क्षेत्र के बेलपोच्चा क्षेत्र में नक्सल सप्लायर की मौजूदगी की सटीक सूचना मुखबिर से मिली थी. सटीक सूचना के आधार पर कोंटा थाना से एक विशेष टीम रवाना की गई."

पुलिस पार्टी को देख भागने लगे आरोपी:कोंटा SDOP रोहित शुक्ला ने बताया कि "टीम को बेलपोच्चा के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख वे मोटरसाइकिल को नीचे गिराकर भागने और छिपने का प्रयास कर रहे थे. जिन्हें पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ठीक जवाब नहीं दे रहे थे. जिसके बाद तीनों की तलाशी लेने और आसपास के इलाके में सर्चिंग करने के बाद तीनों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई."

"आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया":कोंटा SDOP रोहित शुक्ला ने बताया कि " सामग्रियों के जरूरी दस्तावेज नहीं दे पाए, जिसके बाद तीनों संदिग्धों को पकड़कर कोंटा थाना लाया गया. फिर उनसे बारीकी से पूछताछ की गई. तीनों संदिग्ध ने नक्सली सहयोगी का काम करना और नक्सली वेट्टी भीमा, हितेश, हूंगा, कोसी और अन्य के संपर्क में रहने की बात कही. वे पुलिस संबंधी जानकारियां नक्सलियों को देते थे. नक्सलियों के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को भी जंगल के रास्ते पहुंचाने का काम करने का जुर्म स्वीकार किया."

कोंटा के ही हैं आरोपी:कोंटा SDOP रोहित शुक्ला ने बताया कि "तीनों ही आरोपी सुकमा जिले के कोंटा के ही निवासी हैं. तीनों नक्सली सप्लायर के खिलाफ कोंटा थाना में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है."

यह भी पढ़ें: सुकमा जगरगुंडा नक्सली मुठभेड़ पर नक्सलियों के दावे गलत: बस्तर आईजी सुंदरराज पी


यह सामग्री किया गया बरामद:सुरक्षाबल के जवानों ने तीनों नक्सली सप्लायर के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल, बैग, 2 मोबाइल, लियोन बैटरी 20 नग, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 45 नग, जिलेटिन रॉड 43 नग, कोडेक्स वायर 49 फिट, इलेक्ट्रिक वायर 1 बंडल, 1 लाल रंग की नक्सली बैनर जिसमें कोंटा एरिया कमेटी भाकपा माओवादी लिखा हुआ था.

Last Updated : Mar 10, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details