सुकमा: पालोड़ी पारा बड़ेसेट्टी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के आधार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. साथ ही वाहनों को भी जब्त किया गया है. कोरोना संक्रमण के दौरान बारात जा रहे सभी लोगों का कोरोना जांच भी हुई है. जांच में 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार पालोड़ी पारा में शादी का आयोजन बिना प्रशासनिक अनुमति के किया जा रहा था. जिसमें शामिल होने लगभग 50 से अधिक लोग दो ट्रैक्टर में सवार होकर जा रहे थे. मामले की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर के निर्देश पर तहसीलदार गादीरास महेन्द्र लहरे ने कार्रवाई की है.