छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में लोकतंत्र की सबसे मजबूत तस्वीर, सरेंडर करने वाले नक्सली बन गए सुरक्षाबल

जो कभी 'लाल आतंक' का चेहरा हुआ करते थे, जिनके नाम से इलाके में दहशत की हवा बहा करती थी, आज वो ढाल बनकर आवाम को महफूज रखने का काम कर रहे हैं.

By

Published : Apr 11, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 2:25 PM IST

सरेंडर नक्सली कर रहे पोलिंग बूथ की सुरक्षा

सुकमा : छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है और यहीं से आई है एक ऐसी तस्वीर, जिसे देखकर यकीनन आपका चेहरा खुशी से खिल उठेगा.

सरेंडर नक्सली कर रहे पोलिंग बूथ की सुरक्षा

जवानों के साथ दे रहे सुरक्षा
लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान पोलिंग बूथ की सुरक्षा में जवानों के साथ-साथ दो आत्मसमर्पित नक्सली भी तैनात हैं. सरेंडर नक्सली वेट्टी रामा कभी नक्सली संगठन में रहकर लोगों से चुनाव के बहिष्कार की अपील करता था. मतदानकर्मियों पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचता था, लेकिन आज वो लोकतंत्र की रक्षा करते हुए लोगों को सुरक्षा दे रहा है.

बस्तर की खुशहाली का गा रहे गीत
इसके साथ ही नक्सलियों की बस्तर डिविजनल कमेटी का पूर्व सदस्य सीएनएम कमांडर अर्जुन भी देश के सबसे बड़े पर्व का हिस्सा है. अर्जुन सीएनएम इंचार्ज रहते नक्सलियों के लिए गीत गाकर जनता को प्रभावित करता था, लेकिन आज वो बस्तर की खुशहाली के लिए गीत गाकर लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए जागरूक कर रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2019, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details