सुकमा:नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाते हुए बुर्कापाल के जंगलों में 5 किलो का improvised explosive device (IED) प्लांट किया था. जिसे जवानों ने समय रहते डिफ्यूज कर दिया है. इसी के साथ सुकमा पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है. चिंतागुफा थाना के बुर्कापाल में जवानों को एक 5 किलो का improvised explosive device (IED) मिला. जवानों ने आईईडी डिफ्यूज कर दिया. जवानों ने बम डिप्यूज करने का वीडियो भी बनाया है.
सुकमा पुलिस ने 5 किलो का आईडी किया डिफ्यूज सर्च ऑपरेशन पर जवान
सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान जवानों को बुर्कापाल इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली. सूचना पर जवान बुर्कापाल के जंगल की ओर रवाना हुए. इसी दौरान जवानों को नक्सलियों द्वारा लगाया गया IED दिखा.
सिलगेर गोलीकांड पर बस्तर में सियासत, भाजपा के जांच को कांग्रेस ने बताया नौटंकी
पिछली कुछ घटनाओं पर नजर डाल लेते हैं-
1- बुधवार (26 मई) को नारायणपुर में सुरक्षाबल की टीम ने नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों ने 3 आईईडी बरामद किए हैं. तीनों आईईडी दो अलग-अलग जगहों पर प्लांट की गई थी. कडेमेटा से पुलिस ने 5 किलो का एक आईईडी बरामद किया है. जबकि चिकपाल से तीन-तीन किलो के 2 आईईडी बरामद किए गए हैं.
नारायणपुर में नक्सली साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 3 आईईडी किए बरामद
2- नारायणपुर में डीआरजी, जिला बल, एसटीएफ और आईटीबीपी लगातार जिले में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 25 मई को थाना धनोरा से जिला बल और डीआरजी नारायणपुर की संयुक्त पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी. यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव भट्टबेड़ा में घेराबंदी कर 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मंगलवार को छोटेडोंगर पुलिस पार्टी ने 2 अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया. दोनों जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहे थे.
नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
3-22 मई को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. मौके से पुलिस ने IED बम, डेटोनेटर, हैंड ग्रेनेड समेत बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री को बरामद किया.
दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर