छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: एक साल से नहीं लग सका ATM, रकम निकलाने के लिए मीलों सफर करते हैं ग्रामीण

कोंटा में SBI के ATM लगाने की कवायद पिछले 1 साल से चल रही है, लेकिन साल बीत जाने के बाद भी ATM नहीं लग सका है, जिसके कारण लोगों को भारी पारेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एक साल से नहीं लग सका ATM

By

Published : Oct 1, 2019, 10:31 PM IST

सुकमा: जिले के कोंटा में SBI की ओर से ATM लगाने की कवायद पिछले 1 साल से चल रही है, आज तक इलाके में ATM नहीं लग सका है. ATM नहीं होने से शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एक साल से नहीं लग सका ATM, रकम निकलाने के लिए मीलों सफर करते हैं ग्रामीण

जिले के अंतिम छोर पर बसे कोंटा नगर पंचायत के साथ ब्लॉक मुख्यालय भी है. जो जिले के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में से एक है. इसके बावजूद भी यहां पर ATM नहीं है. लोग अपने व्यापार को लेकर अक्सर बैंक आते जाते हैं और राशि की निकासी के लिए उन्हें काफी परेशानी होती है. ATM नहीं रहने के कारण उन्हें भटकना पड़ता है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बैंक में जमा रुपए निकालने के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता है. इससे उन्हें परेशानी होती है. आपातकालीन स्थिति में लोगों को कोंटा से 10 किलोमीटर दूर चिंतुर जाना पड़ता है. वहां भी अधिकांश ATM कैशलेस रहते हैं, ऐसे में ग्राहकों को 70 किलोमीटर दूर तेलंगाना राज्य के भद्राचलम तक दौड़ लगानी पड़ती है.

लोगों ने यह भी बताया कि SBI के अलावा कोंटा में अन्य कोई बैंक नहीं है. लोगों का कहना है कि 'कोंटा के 57 पंचायतों का काम ब्लॉक मुख्यालय से ही संचालित होता है. पंचायत प्रतिनिधि प्रशासनिक कार्यों के साथ वित्तीय लेनदेन के लिए कोंटा पर ही आश्रित रहते हैं.

शो पीस बना के रह गया एटीएम

कोंटा नगर में ATM की सुविधा के लिए पिछले साल स्थानीय SBI की शाखा के पास कक्ष आरक्षित किया गया. जिसमें ATM मशीनें भी रखी गई हैं, लेकिन स्थानीय शाखा प्रबंधन की लापरवाही और उदासीनता के कारण अब तक ATM नहीं लग सका है. जिसके कारण लोगों को अपनी जमा पूंजी निकालने के लिए दूसरे राज्यों की ओर दौड़ लगानी पड़ रही है.

शाखा प्रबंधक ने कही ये बात

SBI के कोटा शाखा प्रबंधक सुलभ गरवाल ने ETV भारत को फोन पर बताया कि कोंटा शाखा में कैश की किल्लत है. बैंक में रकम की लेनदेन बड़ी मुश्किल से हो पा रही है. ऐसे में ATM के लिए कैश की व्यवस्था मुश्किल है. इसी कारण ATM अब तक नहीं खुल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details