सुकमा: जिले के कोंटा में SBI की ओर से ATM लगाने की कवायद पिछले 1 साल से चल रही है, आज तक इलाके में ATM नहीं लग सका है. ATM नहीं होने से शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले के अंतिम छोर पर बसे कोंटा नगर पंचायत के साथ ब्लॉक मुख्यालय भी है. जो जिले के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में से एक है. इसके बावजूद भी यहां पर ATM नहीं है. लोग अपने व्यापार को लेकर अक्सर बैंक आते जाते हैं और राशि की निकासी के लिए उन्हें काफी परेशानी होती है. ATM नहीं रहने के कारण उन्हें भटकना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बैंक में जमा रुपए निकालने के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता है. इससे उन्हें परेशानी होती है. आपातकालीन स्थिति में लोगों को कोंटा से 10 किलोमीटर दूर चिंतुर जाना पड़ता है. वहां भी अधिकांश ATM कैशलेस रहते हैं, ऐसे में ग्राहकों को 70 किलोमीटर दूर तेलंगाना राज्य के भद्राचलम तक दौड़ लगानी पड़ती है.
लोगों ने यह भी बताया कि SBI के अलावा कोंटा में अन्य कोई बैंक नहीं है. लोगों का कहना है कि 'कोंटा के 57 पंचायतों का काम ब्लॉक मुख्यालय से ही संचालित होता है. पंचायत प्रतिनिधि प्रशासनिक कार्यों के साथ वित्तीय लेनदेन के लिए कोंटा पर ही आश्रित रहते हैं.