सुकमा/दंतेवाड़ा/रायपुर:नक्सल प्रभावित सुकमा के पोटाकेबिन से 22 जुलाई के रात अज्ञात व्यक्ति नाबालिग छात्रा को उठा ले गया. पोटाकेबिन से कुछ दूर ले जाकर 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 24 जुलाई को केस दर्ज किया और घटना की पड़ताल के लिए स्पेशल टीम बनाकर जुट गई. घटना की जांच पड़ताल के लिए भाजपा की भी 5 सदस्य टीम बुधवार को सुकमा पहुंची. जिला प्रशासन भी मामले में सक्रिय है. अनुविभागीय अधिकारी प्रीति दुर्गम ने पोटाकेबिन पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की.
बाउंड्रीवाल फांद कर पोटाकेबिन में आया था अज्ञात:प्रशासन की जांच में पता चला कि 22 जुलाई की रात जब सब बच्चे सो रहे था तो तकरीबन 12.30 बजे बाउंड्रीवाल फांदकर एक अज्ञात पोटाकेबिन में घुसा. अंदर बच्चों के सोने के लिए बने कक्ष में सो रही पहली कक्षा की छात्रा को उठा ले गया. पोटाकेबिन से कुछ दूर ले जाकर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. सुरक्षा के लिहाज से पोटाकेबिन में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन वो काम नहीं कर रहे. सीसीटीवी खराब होने के कारण अज्ञात आरोपी का पता फिलहाल नहीं चल पाया है.
सुकमा जिले के एर्राबोर में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. धारा 456, 363, 376 क/ ख, 324, 4, 5, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. इस केस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा गौरव मंडल के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम गठित कर विवेचना की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. -आकाश मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुकमा
ओजस्वी भीमा मंडावी की अगुआई में पहुंची भाजपा की 5 सदस्यीय टीम:भाजपा की प्रदेश मंत्री और सुकमा की जिला प्रभारी ओजस्वी भीमा मंडावी की अगुआई में बीजेपी की 5 सदस्यीय टीम पोटाकेबिन पहुंची. ओजस्वी भीमा मंडावी ने छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार को कटघरे में खड़ा किया.