सुकमा:जवानों ने एक बार फिर मनावता की मिसाल पेश करते हुए एक गर्भवती महिला की जान बचाई है. चिंतागुफा थाना क्षेत्र के दुलेड़ निवासी रीता सुब्रत, जिस इलाके में रहती है उस इलाके में आने-जाने की कोई व्यवस्था नहीं है. वहां एंबुलेंस या किसी भी वाहन के लिए रास्ता नहीं है. ऐसे में जवानों ने महिला की मदद करते हुए पहले उसे कैंप पहुंचाया. जहां खून की कमी होने पर जवानों ने अपना खून देकर महिला की जान बचाई.
जवानों ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल, अपना खून देकर बचाई महिला की जान - गर्भवती महिला की जान
चिंतागुफा थाना क्षेत्र के जवानों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है. जवानों ने अपना खून देकर एक महिला की जान बचाई है.
जवानों ने बचाई गर्भवती महिला की जान
कोबरा 206 के जवानों को सूचना मिलने के बाद, एक गर्भवती महिला को पहले जवानों ने चिंतागुफा से कैंप पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को खून की कमी बताया, जिसके बाद जवानों ने अपना खून देकर महिला की जान बचाई.
Last Updated : Nov 18, 2019, 6:20 PM IST