छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: दूत बनकर पहुंचे CRPF के जवान, बाढ़ में फंसे लोगों की कर रहे मदद - शबरी नदी

एनएच 30 पर पानी भरने की वजह से सड़कों का संपर्क टूट गया है. सीआरपीएफ के जवान लोगों को एक छोर से दूसरे छोर जाने में मदद कर रहे हैं.

शबरी नदी पहुंची CRPF

By

Published : Jul 30, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 8:25 PM IST

सुकमा: जिले में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जिले में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नाले पूरी तरह से उफान पर हैं और अधिकांश जगहों पर स्थिति ये हो गई है कि नदी-नालों पर बने पुल भी डूब गए हैं. इससे अंदरूनी इलाकों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है. लोगों का आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गया है. ऐसे में सीआरपीएफ के 150वीं बटालियन के जवान लोगों की मदद कर रहे हैं.

बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करते CRPF के जवान

रास्ते में पानी भरने से सड़क संपर्क टूटा, आवागमन बाधित

दोरनापाल के दुब्बाटोटा के पास शबरी नदी का जल स्तर बढ़ जाने से पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भर गया है. सड़क पर पानी होने की वजह से आवागमन बाधित हो गया. तेलंगाना-आंध्रप्रदेश से आने वाली बसें व वाहन जाम में फंस गए हैं.

पढ़ें- VIDEO: रिसॉर्ट में फंसे 43 कर्मचारियों का रेस्क्यू देख आपकी सांसें थम जाएंगी

सीआरपीएफ के जवान कर रहे लोगों की मदद

जाम में फंसे लोगों को सीआरपीएफ के जवान मदद कर रहे हैं. सड़क के दोनों तरफ जवान रस्सी की मदद से लोगों एक छोर से दूसरे छोर पहुंचा रहे हैं.

Last Updated : Jul 30, 2019, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details