सुकमा: हाइजेनिक के नाम पर हाइब्रिड चीजें बेचे जाने का चलन लगातार बढ़ रहा है. इस बीच जैविक खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक खाद पर मिलने वाली सब्सिडी को कम करने की मांग को लेकर शहर में रैली निकाली गई. रैली में बड़ी तादाद में लोगों के साथ जनप्रतिनिधि और किसान इकट्ठा हुए.
जैविक खेती के लिए सब्सिडी और बाजार को लेकर निकाली रैली
सुकमा में रैली के बाद शहर के एक मंदिर में सभा का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने जैविक खेती के लिए जागरुकता लाने के विषय पर चर्चा की.
जैविक खेती के बढ़ावा देने रैली.
रैली के बाद शहर के एक मंदिर में सभा का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने जैविक खेती के लिए जागरुकता लाने के विषय पर चर्चा की. साथ ही इन चीजों के लिए बाजार और जैविक खेती करने वाले किसान को अलग से सब्सिडी उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की गई. सभा के बाद जुटी भीड़ SDO कार्यालय पहुंच कर 5 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
5 मांगे-
- गाय के गोबर और गोमूत्र से बने खाद को उचित मूल्य पर सहकारी समिति के द्वारा खरीदने की व्यवस्था करने की मांग
- जैविक खाद बनाने के लिए उद्योगों को प्रोत्साहित करने और किसानों को जैविक खाद बनाने के लिए जरूरी प्रशिक्षण देने की मांग
- आर्थिक सहयोग देने और रसायनिक खादों के लिए दी जाने वाली सब्सिडी कम कर जैविक खाद के लिए सब्सिडी देने की मांग
- गौ आधारित जैविक कृषि उत्पाद को उचित मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदने और अलग से जैविक बाजार की व्यवस्था करने की मांग
- गौपालन को प्रोत्साहित करने के लिए घर में पशु आवास निर्माण के लिए अनुदान की मांग