सुकमा: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के तहत दोरनापाल नगर पंचायत में चुनाव संपन्न कराने आए मतदानकर्मी सोमा सोढ़ी को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई. मतदानकर्मी को तत्काल दोरनापाल के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां मतदानकर्मी की तबियत बेहतर बताई जा रही है.
मतदानकर्मी की तबीयत बिगड़ी निकाय आम निर्वाचन 2019 के तहत सुकमा नगर पालिका के 15 वार्डों और दोरनापाल नगर पंचायत के 14 वार्डों में 21 दिसम्बर को होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुकमा नगर पालिका क्षेत्र के लिए तैनात मतदान दल शुक्रवार 20 दिसम्बर कुम्हाररास के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए रवाना हुए.
मतदान दल पहुंचे मतदान केंद्र
वहीं दोरनापाल नगर पंचायत क्षेत्र के लिए तैनात मतदान दल विश्राम गृह के पास स्थित सांस्कृतिक भवन से मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए. शाम तक सभी दल सुरक्षित अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंच गए. शनिवार 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे.
पढ़ें- रायपुर: बीजेपी के 32 बागी निष्कासित, 7 के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा
मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
नगरीय निकाय आम निर्वाचन में सुकमा नगर पालिका के 15 वार्डों के 12668 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 6405 पुरुष और 6263 महिला मतदाता शामिल हैं. दोरनापाल नगर पंचायत के 14 वार्डों में 4043 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1948 पुरुष और 2095 महिला मतदाता शामिल हैं.