Naxalite Encounter In Sukma: सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, माओवादी सोढ़ी दुला ढेर
Naxalite Encounter In Sukma सुकमा में पुलिस और नक्सली एनकाउंटर में एक खूंखार नक्सली सोढ़ी दुला मारा गया है. यह एनकाउंटर एर्राबोर के जंगल में हुई है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि कर दी है.
सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़
By
Published : Jun 27, 2023, 4:59 PM IST
|
Updated : Jun 27, 2023, 5:35 PM IST
सुकमा: नक्सलगढ़ बस्तर में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. सुकमा के एर्राबोर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस नक्सल एनकाउंटर में सुरक्षाबलों की टीम ने टॉप नक्सली सोढ़ी दुला को मार गिराया है. सुरक्षाबलों की टीम एर्राबोर में सर्चिंग अभियान चला रही है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस घटना की पुष्टि की है.
सुकमा के एर्राबोर में हुआ एनकाउंटर: एर्राबोर के जंगलों में फोर्स की तरफ से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है. सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 219वीं बटालियन और डीआरजी के जवानों ने मंगलवार को ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. सुबह यह संयुक्त टीम एर्राबोर के जंगलों में सर्चिंग पर निकली थी. जिसके बाद एर्राबोर के भेज्जी इलाके में जब सुरक्षाबलों की टीम पहुंची तो नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस गोलीबारी में जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी दुला मारा गया. नक्सली सोढ़ी दुला सुकमा में जनताना सरकार के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहा था.
क्या है जनताना सरकार: नक्सली सोढ़ी दुला सुकमा में जनताना सरकार के अध्यक्ष था. जनता सरकार नक्सलियों की हर जिले में काम करने वाली ईकाई होती है. जनताना सरकार टीम में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति होती है. उसके अलावा इसमें कई मेंबर भी होते हैं. जो नक्सली विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. जनताना सरकार की पैठ ग्रामीण इलाकों तक भी रहती है.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान को मिल रही सफलता: बस्तर पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान में पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. 21 जून को कांकेर के उसेली चिंगनार में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी. नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग निकले थे. कांकेर में 12 जून को छोटेबेठिया क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई थी.
7 जून को बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बीजापुर पुलिस ने इस मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सलियों के घायल होने का दावा किया था. 12 मई को सुकमा में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ था. सुरक्षाबलों ने मौके से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए थे.सुरक्षा बलों की तरफ से बारिश में भी नक्सलियों के खिलाफ बस्तर में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रोड निर्माण के लिए रोड ओपनिंग पार्टी और सर्चिंग का काम बस्तर के अंदरुनी इलाकों में जारी रहता है. समय समय पर सर्चिंग की जाती है. इसी के तहत मंगलवार को सर्चिंग के लिए सुरक्षाबलों की टीम सुकमा के एर्राबोर में निकली थी. जहां नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई.