सुकमा: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार सुबह डब्बाकोंटा इलाके में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख की इनामी महिला नक्सली को ढेर कर दिया है. जवानों ने महिला नक्सली के शव के पास से इंसास रायफल भी बरामद की है, जो ताड़मेटला हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों से लूटी गई थी. वहीं मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों के बड़े लीडर रमन्ना के भी मौजूद होने की सूचना है.
मुठभेड़ स्थल के पास रमन्ना की मौजूदगी करीब 15 दिनों से थी. रमन्ना छत्तीसगढ़ में सक्रिय बड़े नेताओं में से एक है. रमन्ना नक्सलियों के सबसे बड़ी कमेटी सेंट्रल कमेटी का सदस्य है साथ ही दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का हेड भी है.
बताया जा रहा है कि, 28 जुलाई से नक्सली शहीद सप्ताह मनाने की तैयारी कर रहे हैं. नक्सली लंबे समय से दक्षिण बस्तर इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे हैं. दंतेवाड़ा में भीमा मंडावी की हत्या की एक वारदात को छोड़ दें तो नक्सली अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए हैं, वहीं सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन से भी माओवादी काफी दबाव में हैं. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल नक्सलियों की मिलिट्री बटालियन के काफी करीब पहुंच गए थे, मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली भी इसी मिलिट्री बटालियन की सदस्य थी.