सुकमा: जिले में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी बन गई है. अंदरूनी इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. लगातार बरसात होने से नदी-नालों में उफान है. खेत खलिहान जलमग्न हो गए हैं. मुख्यालय से सड़क संपर्क टूटने की वजह से लोग घरों में फंस गए हैं.
अस्त-व्यस्त हो रहा जनजीवन
- ओडिशा के मलकानगिरी और सुकमा के बीच छपरा के पास पुल के ऊपर पानी बहने से मार्ग बंद हो गया है. रास्ता बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.
- गादीरास के पास बल्गेर नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. रविवार को साप्ताहिक बाजार आए एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण फंस गए हैं. प्रशासन की ओर से उनके रुकने और भोजन की व्यवस्था की गई है.
- तोंगपाल क्षेत्र के कई नाले उफान पर आ गए हैं. अंदरूनी इलाकों में जन-जीवन अत्याधिक प्रभावित हुआ है.
- चिंतलनार गांव को जोड़ने वाले चक्का बुक्का नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी में बाढ़ आने से गांव तक पहुंचने वाला मार्ग बंद हो गया है.