सुकमा:नगर के बस स्टैंड परिसर स्थित एक मोबाइल में दुकान संचालक से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. क्षेत्र में ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है. इस बार गिरोह के सदस्य ने ठगी का नया तरीका खोज निकाला है. गूगल पे के बार कोड से ठगी करने वालों ने मोबाइल खरीदने के नाम पर सुकमा के एक व्यापारी को 42 हजार की चपत लगाई है.
ऑनलाइन ठगी: CRPF का जवान बताकर दुकानदार से 42 हजार की ठगी - साईबर सेल
इलाके में इन दिनों ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है, जिसमें एक दुकान संचालक इसका शिकार हो गया. ठग ने दुकानदार से हजारों रुपए ऐंठ लिए.
दरअसल मोबाइल दुकान के संचालक मेडीलाल गुप्ता को एक अनजान फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को CRPF का जवान बताते हुए एक मोबाइल का ऑडर दिया. सौदा तय होने के बाद उस व्यक्ति ने गूगल पे से भुगतान करने की बात कहते हुए दुकानदार को एक लिंक भेजा.
ठग ने 42 हजार का चुना लगाया
फिर क्या था दुकान संचालक के खाते में रुपया जमा होने के बजाय उलटे किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गया. इस तरह दो बार व्यापारी को ठगते हुए ठग ने 42 हजार रुपये खाते से पार कर लिए. ठगी का शिकार हुए पीड़ित मोबाइल दुकान संचालक ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है.