सुकमा: सुकमा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. तोंगपाल पुलिस ने करेंसी नोट का अवैध परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 29 लाख 80 हजार का करेंसी नोट बरामद किया गया है.
सुकमा में 29 लाख 28 हजार करेंसी नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
तोंगपाल पुलिस ने करेंसी नोट का अवैध परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 29 लाख 80 हजार का करेंसी नोट बरामद किया गया है.
चेंकिग अभियान: एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि सुकमा जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थ और गांजा तस्करी परिवहन की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत तोंगपाल में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान सुकमा की ओर से आ रहा टोयोटा वाहन तेज गति से नाका पार कर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस पार्टी ने पीछा कर उसे धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली. पुलिस ने कार की पीछे की सीट से प्लॉस्टिक बोरी में करेंसी नोट बरामद किया.
आयकर विभाग को दी गई सूचना:दो गवाहों के सामने करेंसी नोट की गिनती की गई. कुल 29 लाख 80 हजार रुपए मिले. ड्राइवर ने आवश्यक दस्तावेज, करेंसी नोट रखने और परिवहन के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं दिखाए. जिसके बाद थाना तोंगपाल में केस दर्ज किया गया है. आयकर विभाग को भी आगे की कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है.