छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

"स्वच्छ सुकमा, सुंदर सुकमा" का हुआ शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया पौधारोपण

कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देश पर साथी हाथ बढ़ाना के तहत "स्वच्छ सुकमा, सुंदर सुकमा अभियान" की शुरुआत की गई. इसके तहत सुकमा बस स्टैंड में पौधरोपण किया गया.

Tree planting program
पौधरोपण कार्यक्रम

By

Published : Dec 12, 2020, 8:09 PM IST

सुकमा:कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देश पर जिले में सौंदर्यीकरण मुहिम की शुरुआत की गई है. इसके तहत नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका क्षेत्र को रंग बिरंगे फूल-पौधों से सजाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुकमा बस स्टैंड में पौधरोपण किया. इस दौरान कलेक्टर विनीत नंदनवार, एसपी के एल ध्रुव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

स्वच्छ सुकमा सुंदर सुकमा का हुआ शुभारंभ
कलेक्टर नंदनवार ने बताया कि "स्वच्छ सुकमा, सुंदर सुकमा" के तहत गौरव पथ पर सड़क के दोनों ओर लगभग 3 हजार फूल-पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. कलेक्टर ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सुकमा को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रशासन और सुकमा नगरवासियों को मिलकर कार्य करना है.

पढ़ें: बेमेतरा: करोड़ों खर्च होने के बाद भी 'हरियर' नहीं हो पाया बेमेतरा

शहरवासियों से की अपील
कलेक्टर ने आमजन से अपने घरों पर फूल-पौधे लगाने और उनके देखभाल के साथ ही नगर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए यह पहला प्रयास है. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, एसपी के एल ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पौधरोपण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details