सुकमा: नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू और उपाध्यक्ष आशा हुसैन ने सोमवार को मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण समारोह से पहले कांग्रेसियों ने विशाल रैली का आयोजन किया. जो शहर के पटनम पारा से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची.
नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू और सभापति कविता साहू भी मौजूद रही.
'जनता ने कांग्रेस पर जताया भरोसा'
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 'महज 12 महीने में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा किया है. बस्तर के लोहड़ीगुड़ा में आदिवासियों की जमीन लौटाई गई. किसानों का कर्ज माफ किया गया और 2500 रुपये के समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जा रहा है. नगर सरकार में जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है उसी तरह ग्राम सरकार में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी'.