सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने दंडकारण्य बंद के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया है. बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं. नक्सलियों ने पहले यात्रियों को बस से उतारा उसके बाद बस में आग लगा दी. घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चे भी लगाए और दंडकारण्य बंद को सफल बनाने का आह्वान किया.
सुकमा में नक्सलियों का दंडकारण्य बंद, ओडिशा से हैदराबाद जाने वाली बस में लगाई आग - छत्तीसगढ़ की खबर
Naxalites set fire to passenger bus in Sukma: सुकमा में नक्सलियों ने दंडकारण्य बंद के दौरान उत्पात मचाया. ओडिशा से हैदराबाद जाने वाली बस को आग के हवाले कर दिया.
सुकमा में नक्सलियों ने यात्री बस में आग लगाई:ओडिशा से यात्रियों को लेकर बस हैदराबाद के लिए निकली थी. जिसके बाद कोंटा से लगभग 15 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के चिंतुर थाना क्षेत्र के कोतुर में हथियार बंद नक्सलियों ने बस को रोका. बंदूक की नोक पर यात्रियों को बस से उतार दिया और बस में आगजनी की. इस आगजनी में यात्री बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई है. इस नक्सली वारदात की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी है. सुरक्षाबल के जवानों को भी सर्चिंग के लिए क्षेत्र में रवाना कर दिया गया है.
बीजापुर के धर्मारम पुलिस कैंप पर नक्सली हमला, सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग से भागे नक्सली
सुकमा में नक्सलियों का दंडकारण्य बंद:नक्सलियों ने दंडकारण्य बंद का आह्वान किया है. इस बंद के दौरान नक्सली हमेशा से ही बस्तर के अलग-अलग क्षेत्र में उत्पात मचाते आए हैं. यही कारण है कि नक्सलियों ने इस यात्री बस को आग के हवाले कर दिया. नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर दंडकारण्य बंद को सफल बनाने की भी अपील कर रहे हैं.