सुकमा: जिले के मिनपा इलाके के जंगल में हुए मुठभेड़ का नक्सलियों ने वीडियो जारी किया है. ये मुठभेड़ 21 मार्च को हुआ था. इस मुठभेड़ में डीआरजी के 17 जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों का दावा है कि ये वीडियो उसी मुठभेड़ का है. नक्सलियों के इस वीडियो में मुठभेड़ स्थल पर बड़ी संख्या में नक्सली नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में बमबारी की आवाज भी सुनाई दे रही है.
नक्सलियों ने मिनपा मुठभेड़ के 15 दिन बाद प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सलियों का फोटो जारी किया था. वीडियो में नक्सलियों ने जवानों के 11 एके 47, 2 इंसास राइफल, एक एसएलआर एलएमजी, 2 यूबीजीएल, 1550 सभी तरह के कारतूस और 6 यूबीजीएल सेल्स को भी दिखाया है. नक्सलियों ने दावा किया है कि ये मुठभेड़ में जवानों के मारे जाने के बाद उनसे लूटे हुए हथियार हैं. इसके साथ ही नक्सलियों ने दावा किया है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने 19 जवानों की हत्या की और 20 को घायल किया है.