छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियोंं ने जारी किया मिनपा मुठभेड़ का वीडियो, किए कई दावे - डीआरजी नक्सली मुठभेड़

नक्सलियों ने 21 मार्च को हुए मिनपा हमले का वीडियो जारी किया है. नक्सलियों ने वीडियो जारी कर ये दावा किया है कि ये वीडियो उसी मुठभेड़ का है, जिसमें डीआरजी के 17 जवान शहीद हुए थे.

Naxalites released video
वीडियो में दिखाई गई तस्वीर

By

Published : May 25, 2020, 6:57 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:21 PM IST

सुकमा: जिले के मिनपा इलाके के जंगल में हुए मुठभेड़ का नक्सलियों ने वीडियो जारी किया है. ये मुठभेड़ 21 मार्च को हुआ था. इस मुठभेड़ में डीआरजी के 17 जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों का दावा है कि ये वीडियो उसी मुठभेड़ का है. नक्सलियों के इस वीडियो में मुठभेड़ स्थल पर बड़ी संख्या में नक्सली नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में बमबारी की आवाज भी सुनाई दे रही है.

नक्सलियों का कथित वीडियो

नक्सलियों ने मिनपा मुठभेड़ के 15 दिन बाद प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सलियों का फोटो जारी किया था. वीडियो में नक्सलियों ने जवानों के 11 एके 47, 2 इंसास राइफल, एक एसएलआर एलएमजी, 2 यूबीजीएल, 1550 सभी तरह के कारतूस और 6 यूबीजीएल सेल्स को भी दिखाया है. नक्सलियों ने दावा किया है कि ये मुठभेड़ में जवानों के मारे जाने के बाद उनसे लूटे हुए हथियार हैं. इसके साथ ही नक्सलियों ने दावा किया है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने 19 जवानों की हत्या की और 20 को घायल किया है.

वीडियो में दिखाए गए हथियार

केंद्र सरकार पर भी खड़े किए सवाल

बता दें कि चिंतागुफा क्षेत्र के मिनपा के जंगलों में 21 मार्च 2020 को हुई मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ के 17 जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों की कथित दक्षिण जोनल कमेटी ने वीडियो में सरकार पर भी सवाल खड़े किए हैं. वीडियो में बड़ी संख्या में नक्सली हथियारों के साथ कतार में जंगलों में घूमते दिख रहे हैं. साथ ही एक जगह पर इकट्ठे होकर सभी नक्सली दावत भी कर रहे हैं.

जंगल में मौजूद नक्सली
Last Updated : May 25, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details