सुकमा:जगरगुंडा के कामापारा के ग्राम पटेल की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. सप्ताह भर पहले नक्सलियों द्वारा उसके अपहरण की बात सामने आई थी.
BREAKING: नक्सलियों ने की ग्राम पटेल की हत्या, हफ्तेभर पहले हुआ था अपहरण - हफ्तेभर पहले हुआ था अपहरण
जगरगुंडा के कामापारा के पटेल की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. नक्सलियों ने हत्या कर मृतक के शव को जगरगुंडा के कामापारा के पास फेंक दिया.
नक्सलियों ने की ग्राम पटेल की हत्या
नक्सलियों ने हत्या कर मृतक के शव को जगरगुंडा के कामापारा के पास फेंक दिया. मौके पर पर्चा फेंक नक्सलियों ने मृतक को पुलिस का गोपनीय सैनिक बताया. मृतक ग्राम पटेल का नाम सुदाम हूंगा है. एसपी शलभ सिंहा ने इस घटना की पुष्टि की है.
Last Updated : Nov 11, 2019, 3:22 PM IST