सुकमा : डब्बाकोंटा इलाके में नक्सलियों ने दो युवकों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस के मुखबिर होने के शक में युवकों की हत्या की है. मृतकों का नाम मड़कम रोहित और माड़वी लच्छा है. हत्या के बाद नक्सलियों ने युवकों के परिजनों को थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने की भी चेतावनी दी है.
नक्सलियों ने हत्या करने के बाद युवकों के शव को दफना दिया है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. दो दिन पहले नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर डब्बाकोंटा के दो युवकों पर पुलिस के मुखबिर होने का आरोप लगाया था.