Naxalites Kidnapped Deputy Sarpanch : सुकमा में नक्सलियों ने उपसरपंच का किया अपहरण, घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं
Naxalites Kidnapped Deputy Sarpanch नक्सलियों ने बुर्कापाल पंचायत के उपसरपंच माड़वी गंगा को अगवा कर लिया है.जिसके बाद बुर्कापाल गांव के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों की माने तो उपसरपंच के खिलाफ नक्सली जनअदालत लगाएंगे. यह वारदात बुधवार की बताई जा रही है. इस घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. Maoist Incidents In Sukma
सुकमा में नक्सलियों ने उपसरपंच का किया अपहरण
By
Published : Jun 28, 2023, 4:44 PM IST
सुकमा :नक्सलियों ने बुर्कापाल पंचायत के उपसरपंच का अपहरण किया है. जिसके बाद ऐसा लगने लगा है कि बस्तर में नक्सलियों का खौफ बरकरार है.सरकार और पुलिस भले ही लाख दावे करें, लेकिन कुछ इलाकों में नक्सलियों का खौफ अब भी बरकरार है. नक्सली बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देते हैं और घने जंगलों में पनाह ले लेते हैं.नक्सली इसके साथ ग्रामीणों को अगवा करने, वसूली करने के साथ सामानों की तस्करी करने में भी माहिर हो चले हैं.पुलिस समय-समय पर नक्सलियों का नेटवर्क तोड़ती तो है, लेकिन कुछ दिनों बाद नक्सली नया नेटवर्क बनाकर काम में जुट जाते हैं. वहीं नक्सली मुखबिरी के शक में किसी की हत्या करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
किसका नक्सलियों ने किया अपहरण : सुकमा जिले के बुर्कापाल पंचायत के उपसरपंच माड़वी गंगा को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है.नक्सलियों ने माड़वी गंगा को उसके घर से अगवा किया. चश्मदीदों के मुताबिक माड़वी को अगवा करने के लिए दर्जन भर से ज्यादा नक्सलियों ने गांव में घेराबंदी की थी. ग्रामीणों की माने तो नक्सली अब माड़वी गंगा के लिए जनअदालत लगाएंगे. वहीं अब सामाजिक संगठनों ने अगवा होने की जानकारी लगते ही नक्सलियों से माड़वी गंगा को छोड़ने की अपील की है.
क्यों लगाते हैं नक्सली जन अदालत :नक्सली जन अदालत लगाकर अक्सर अपना फरमान सुनाते हैं. पुलिस की मुखबिरी करने या फिर नक्सलियों के समझाने के बाद भी उनके खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ नक्सली जन अदालत लगाकर फैसला करते हैं.ज्यादातर जन अदालत में नक्सली मौत की सजा सुनाते हैं.लेकिन यदि ग्रामीणों ने आरोपी को माफ करने की रजामंदी जताई तो नक्सली आखिरी चेतावनी देकर उसे छोड़ देते हैं. वहीं यदि ग्रामीणों के सहमति ना जताने पर नक्सली संबंधित आरोपी की धारदार हथियार से हत्या कर देते हैं.
सड़क निर्माण के काम में लगे इंजीनियर का किया था अपहरण : इससे पहले भी बीजापुर जिले में नक्सलियों ने इंजीनियर का अपहरण किया था. जिस पर सामाजिक संगठनों ने नक्सलियों ने इंजीनियर को छोड़ने की मांग की थी. इसके बाद नक्सलियों ने इंजीनियर को कुछ दिनों तक अपने पास रखने के बाद रिहा किया था.
बस्तर में पुलिस ने लॉन्च किया ऑपरेशन मानसून :नक्सलियों के खिलाफ बस्तर पुलिस ने ऑपरेशन मानसून लॉन्च किया है. जिसमें मंगलवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सुकमा के एर्राबोर थाना क्षेत्र के मरईगुड़ा और बोदगुबली जंगल में सुरक्षाबलों के जवानों ने हार्डकोर नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने घटनास्थल से हथियारों के साथ ही विस्फोटक सामग्री भी जब्त की थी.