छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: नक्सलियों ने की पटवारी की पिटाई, गांव नहीं आने की दी चेतावनी - गिरदावरी रिपोर्ट

नक्सलियों ने गिरदावरी रिपोर्ट बनाने गए पटवारी की बेरहमी से पिटाई कर दी है. दोरनापाल थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.

naxalites-beat-patwari
नक्सलियों ने पटवारी को पीटा

By

Published : Sep 1, 2020, 9:38 PM IST

सुकमा: जिले के पोलमपल्ली थाना इलाके के कोर्रापाड़ में फसल की गिरदावरी रिपोर्ट बनाने गए पटवारी की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है. पर्चे में शासकीय कर्मचारियों को ग्रामीण इलाकों में काम न करने और गांव आने पर मारने की बात लिखी है.

नक्सलियों ने पटवारी को पीटा

नक्सलियों की हैवानियत के शिकार हुए पटवारी को दोरनापाल स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पटवारी समून लाल बघेल कोर्रापाड़ गांव फसल की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने गया था. इस दौरान गांव के पास 4 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में वहां पहुंचे और गांव में आने का कारण पूछा. पटवारी ने जब गिरदावरी रिपोर्ट बनाने की बात कही, तो नक्सली नाराज हो गए और पटवारी की जमकर पिटाई कर दी.

पढ़ें:केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक

पटवारी सौतनार का रहने वाला है. नक्सलियों ने पटवारी के साथ मारपीट के बाद उसे कोंटा एरिया डिवीजन कमेटी का नक्सली पर्चा दिया. पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों के इस घटना से संबंधित पटवारी मानसिक रूप से तनाव में हैं. दोरनापाल थाने में इस घटना की उसने एफआईआर दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details