सुकमा: जिले के पोलमपल्ली थाना इलाके के कोर्रापाड़ में फसल की गिरदावरी रिपोर्ट बनाने गए पटवारी की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है. पर्चे में शासकीय कर्मचारियों को ग्रामीण इलाकों में काम न करने और गांव आने पर मारने की बात लिखी है.
नक्सलियों की हैवानियत के शिकार हुए पटवारी को दोरनापाल स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पटवारी समून लाल बघेल कोर्रापाड़ गांव फसल की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने गया था. इस दौरान गांव के पास 4 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में वहां पहुंचे और गांव में आने का कारण पूछा. पटवारी ने जब गिरदावरी रिपोर्ट बनाने की बात कही, तो नक्सली नाराज हो गए और पटवारी की जमकर पिटाई कर दी.