सुकमा: नक्सलियों ने बोन्कामड़गु गांव में एक ग्रामीण की बुरी तरह से हत्या कर दी है. साथ ही नक्सलियों ने इस मामले में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. एसपी शलभ सिन्हा ने मामले की पुष्टी की है.
सुकमा : नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप - ग्रामीम की हत्या
बोन्कामड़गु गांव में देर रात नक्सलियों ने गांव में मड़कम नंदा नाम के ग्रामीण की हत्या कर दी, जिससे गांव में दहशत का माहौल है.
कांसेप्ट इमेज
घटना मरईगुड़ा थाने क्षेत्र के बोन्कामड़गु गांव का है, जहां देर रात नक्सलियों ने गांव में मड़कम नंदा नाम के ग्रामीण की हत्या कर दी.
ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
Last Updated : Jun 16, 2019, 4:43 PM IST