छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

विस्फोटक सामग्री और 25 हजार रुपये के साथ सुरक्षाबल ने नक्सलियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. एरिया डोमिनेशन पर निकली डीआरजी की टीम को यह सफलता मिली है.

Naxalite helper arrested in sukma
नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 6:24 PM IST

सुकमा: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुकमा पुलिस ने विस्फोटक सामग्री और 25 हजार नगद के साथ एक नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने अवैध रूप से नक्सलियों तक सप्लाई करते पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ दोरनापाल थाने में FIR दर्ज की गई है. साथ एक बाइक और झोले में रखा सामान भी जब्त किया गया है.

नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

शुक्रवार को थाना दोरनापाल से डीआरजी कमांडर प्रधान आरक्षक नंदा मरकाम के हमराह डीआरजी दोरनापाल और डीआरजी कोन्टा का बल नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर एरिया डोमिनेशन पर ग्राम मेड़वाही और तोंगगुड़ा की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान शनिवार को तोंगगुड़ा जंगल के पास बाइक में एक अज्ञात व्यक्ति दो झोले में कुछ सामान पीछे बांध कर लाते हुए दिखा. पुलिस पार्टी की ओर से रोकने का प्रयास करने पर व्यक्ति बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसे पुलिस पार्टी ने दौड़कर उसे पकड़ लिया है.

सप्लायर के पास से ये सामान हुआ बरामद

पुलिस के पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर व्यक्ति और बाइक समेत सामान को थाना दोरनापाल लाया गया. पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नक्सल सहयोगी सोढ़ी भूपेंद्र उर्फ बुधरा के रूप में हुई. झोले की तलाशी लेने पर 10 नग जिलेटिन रॉड,10 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2 बंडल बिजली वायर, 2 बंडल A4 साइज पेपर, 20 नग पेन, लाल कपड़ा 10 मीटर, 100 ग्राम बारूद, 24 नग बैटरी सेल, सिल्वर पेंट,लाल पेंट, दवाइयां और 25,000 रुपये नगद बरामद हुआ. नक्सली सहयोगी सोढ़ी भूपेन्द्र ने बताया कि वह नक्सली कमांडर मंगडू के कहने पर नक्सलियों तक सामग्री पहुंचा रहा था.

पढ़ें-सड़क खोदने जा रहे नक्सलियों की तस्वीरें ड्रोन कैमरे में कैद

तीन साल से कर रहा सप्लाई का काम

सोढ़ी भूपेंद्र ने पूछताछ में बताया कि तीन साल वह नक्सलियोंं के सहयोगी और सप्लायर के रूप में काम रहा है. नक्सलियों के मंगाए सामान को उन तक पंहुचाता है. कुछ दिन पहले नक्सलियों का सामान छोड़ने गया था. इस दौरान कमांडर मंगडू के कहने पर ओडिशा के ग्राम उण्डूरुगुंडा से विस्फोटक सामग्री और वसूली किया गया पैसा ला रहा था.

Last Updated : Sep 20, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details