सुकमा: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन नक्सलियों को बड़ा झटका मिला है और पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कोंटा इलाके के जंगल में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं.
BIG NEWS: 8 लाख के इनामी समेत दो नक्सली ढेर - नक्सल सामग्री
कोंटा इलाके के जंगल में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं.
नक्सलियों का शव बरामद
मौके से जवानों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. मारे गए नक्सलियों की पहचान 5 लाख के इनामी नक्सली मड़कम नंदा और महिला नक्सली सोढ़ी गंगी के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पुख्ता सूचना पर कोंटा से डीआरजी की टीम मौके के लिए रवाना हुई. कोंटा थाना क्षेत्र के कन्हाईगुड़ा और बालेतोंग के जंगल में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. घटनास्थल से जवानों ने एक बंदूक और एक देसी कट्टा बरामद किया है. इसके अलावा बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है.