सुकमा: जिले के कुकानार थाना क्षेत्र के पालेम गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर दे दिया. इसके बाद महिला ने खुद भी जहर खा लिया. घटना में छोटी बेटी सुनिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी बेटी और महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. फिलहाल डॉक्टर दूसरी बेटी का इलाज कर रहे हैं. महिला ने ये कदम क्यों उठाया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
सुकमा: दो बच्चियों के साथ मां ने खाया जहर, महिला और एक बेटी की मौत
रविवार को लगभग साढ़े चार बजे गांव की रहने वाली हुंगी ने अपनी तीनों लड़कियों को कमरे में बंद कर छह महीने की बच्ची सुनीता और चार वर्षीय संजना को जहर खिला दिया. घटना में एक बच्ची और मां की मौत हो गई है लहीं एक बच्ची का इलाज जारी है.
मामला छिंदगढ़ ब्लॉक के गांव का है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को लगभग साढ़े चार बजे गांव की रहने वाली हुंगी ने पहले तो अपनी तीनों लड़कियों को कमरे में बंद कर दिया और अपनी छह महीने की बच्ची सुनीता और चार वर्षीय संजना को जहर खिला दिया. वहीं तीसरी बेटी जो सात साल की थी अपनी मां की मंशा समझ गई और वहीं से भाग निकली.
मां की इलाज के दौरान मौत
जहर की वजह से छोटी बेटी सुनीता की हालत खराब हो गई और लगभग 5 बजे उसकी मृत्यु हो गई. वहीं दूसरी बेटी संजना को उल्टियां होने लगी. घटना के वक्त हुंगी का पति हुंगा घर में नही था. परिजनों ने बताया कि महिला पिछले कुछ दिनों से अजीब हरकतें कर रही थी जिससे परेशान होकर हुंगा अपने ससुराल लखापाल गांव चला गया था. रविवार की सुबह करीब पांच बजे जब वह घर लौटा तो उसे इस घटना की जानकारी मिली. हुंगा ने इसकी सूचना सबसे पहले सीआरपीएफ 226 बटालियन के अधिकारियों को दी और फिर हुंगी और उसकी बेटी को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान मां हुंगी की मौत हो गई.