सुकमा: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 3 साल बाद सुकमा को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाया गया. जिसके बाद 2004 में हुए नगरी निकाय चुनाव में सुकमा नगर पंचायत में बीजेपी की सरकार बनी. 2014 में तत्कालीन राज्य की बीजेपी सरकार ने सुकमा को नगर पंचायत से नगर पालिका बना दिया. जिसका फायदा भी बीजेपी को मिला. पंचायत से पालिका बनने के बाद एक बार फिर नगर में बीजेपी की ही सरकार बनी.
बस्तर के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले कांग्रेस के कवासी लखमा कोंटा विधानसभा से पिछले 20 साल से विधायक हैं, सुकमा नगर पालिका भी इसी विधानसभा क्षेत्र का जिला मुख्यालय है. बावजूद इसके नगर पालिका में बीजेपी का दबदबा है. 15 साल से बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव में जीतती आ रही है. सुकमा नगर पालिका बनने के बाद से कांग्रेस यहां अपना खाता तक नहीं खोल पाई है.
सुकमा नगर पालिका में कुल मतदाता 11 हजार 789 है. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 5 हजार 833 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 हजार 956 है.
नगर पालिका क्षेत्र के कुल 15 वार्ड हैं. इसमें 9 में बीजेपी और 4 में कांग्रेस का कब्जा है.