सुकमा: भगवान श्रीराम अपने वनवास काल के 14 वर्षों में से कुछ वक्त रामाराम के वन में बिताए थे. रामाराम के बाद श्रीराम का अगला पड़ाव इंजरम था. यहां पहुंचकर शिव की स्थापना कर महाकाल को मनाया था. सुकमा जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर और कोंटा से 10 किलोमीटर पहले इंजरम गांव पड़ता है. राष्ट्रीय राजमार्ग से 100 मीटर की दूरी पर रामायण काल की मूर्तियां यहां बिखरी पड़ी हैं.
श्रीराम का 119वां स्थान
इंजरम निवासी सुब्बाराव ने बताया कि दक्षिण गमन के दौरान श्रीराम रामाराम गांव के बाद इंजरम में समय बिताया था, जहां उनका 119वां स्थान है. यहां शबरी नदी में स्नान करने के बाद शिवलिंग की स्थापना की थी.