सुकमा: आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लिए राशन कार्ड की सुविधा देने जा रही है. टैक्स पेयर से लेकर आम जनता तक सभी को राशन कार्ड दिया जाएगा.
कवासी लखमा,आबकारी एवं उद्योग मंत्री बीजेपी सरकार ने कम किया राशन
कवासी लखमा ने कहा कि केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तब हर परिवार को 35 किलो चावल देने की योजना थी. जिसका फायदा लोग उठा रहे थे लेकिन जब से केंद्र में मोदी की सरकार है तब से परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 7 किलो के हिसाब से राशन देने की योजना है. कवासी लखमा ने कहा कि किसी परिवार में 2 सदस्य है तो किसी घर मे 5 सदस्य है. ऐसे में परिवार को भरण पोषण करने में परेशानी होती है. कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के लिए योजना बनाने वाली पार्टी है.
रमन सिंह को देंगे राशन कार्ड
वहीं उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, भाकपा नेता मनीष कुंजाम को भी राशन कार्ड की सुविधा मिलेगी.
आंगनबाड़ी कार्यकताओं का मानदेय बढ़ाया
वहीं मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है. वादे के अनुसार आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाया गया है. पहले 2-3 हजार ही आंगनबाड़ी कार्यकताओं को मानदेय दिया जाता था, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसे बढ़ा कर 6 हजार कर दिया है. तेंदूपत्ता नीति पर सरकार का रुख साफ है. तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए प्रति गड्डी चार रुपये की दर से दिया जा रहा है.
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 15 साल की बीजेपी सरकार शासन में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर नहीं दिए गए. कांग्रेस ने महज 6 महीने में ही सीधी भर्ती के द्वार खोले हैं.