छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा : जोगी कांग्रेस को लगा झटका, जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का हाथ - पंचायत चुनाव सुकमा

जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है.

जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा में किया प्रवेश
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा में किया प्रवेश

By

Published : Jan 3, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 3:40 PM IST

सुकमा : पंचायत चुनाव से पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को बड़ा झटका लगा है. जोगी कांग्रेस के सुकमा जिला अध्यक्ष आयता मंडावी अपनी पत्नी और पूर्व सुकमा जनपद अध्यक्ष राधा मंडावी के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के जिला अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज देव के सामने इन सभी ने पार्टी की सदस्यता ली. इनके साथ ही रामाराम क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी में प्रेवश किया है.

जोगी कांग्रेस को लगा झटका

आयता राम मंडावी ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'विधायक रहते हुए कवासी लखमा ने क्षेत्र के विकास में कोई योगदान नहीं दिया. उन्होंने बकरा खिलाने और शराब पिलाने के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने भाजपा की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र की कई महत्वकांक्षी योजनाएं हैं जिन्हें गांव-गांव तक पहुंचाएंगे'.

उन्होंने कहा कि, 'केंद्र की सिंचाई योजना का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. इस दौरान दिलीप पेददी, महेंद्र भदौरिया, विनोद सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 3, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details