छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में 70 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घर वापसी - सीपीआई कार्यकर्ता

सुकमा में मंत्री कवासी लखमा के समक्ष सीपीआई और जेसीसी(जे) के करीब 70 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए. आबकारी मंत्री लखमा निलावरम मेले में शामिल होने पहुंचे थे.लखमा ने पंच-सरपंच सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्राम वासियों को 121 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी.

Political party workers
राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता

By

Published : Mar 15, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 11:46 AM IST

सुकमा: प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के समक्ष 70 सीपीआई और जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कवासी लखमा निलावरम में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. जहां उनके समक्ष सीपीआई और जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कवासी लखमा ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया. लखमा ने बताया कि कांग्रेस में शामिल हुए सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के दौरान नाराज होकर दूसरे राजनीतिक दलों में चले गए थे. कार्यकर्ताओं की कांग्रेस में वापसी हुई.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा

बलौदाबाजार: 18 से 20 मार्च तक गिरौदपुरी गुरुदर्शन मेले का आयोजन, गुरुओं ने की ये अपील

121 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

कवासी लखमा सुकमा जिले में हर साल आयोजित होने वाले निलावरम मेले में शामिल होने पहुंचे थे. जहां पंच-सरपंच सम्मेलन भी आयोजित किया गया था. पंच-सरपंच सम्मेलन को संबोधित करते हुए लखमा ने यहां के ग्राम वासियों को 121 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी.

आबकारी मंत्री लखमा ने बताया कि काफी लंबे समय से वे इस मेले में शामिल नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने इस मेले में शामिल होने के साथ आसपास के गांव के सभी पंच-सरपंचो से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी.

70 कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

इसी दौरान सम्मेलन में पहुंचे सीपीआई और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कवासी लखमा की मौजूदगी में वापस कांग्रेस में शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक 70 कार्यकर्ताओं ने आबकारी मंत्री लखमा के समक्ष कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा.

Last Updated : Mar 16, 2021, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details