छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बढ़ते संक्रमण के बीच आबकारी मंत्री ने किया सुकमा दौरा

सुकमा में बढ़ते संक्रमण के बीच कोंटा से विधायक और छतीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने अपने क्षेत्र का दौरा किया है. रविवार को एक दिवसीय प्रवास कोंटा पहुंच कवासी लखमा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी जिले की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया.

Excise minister visits Sukma
आबकारी मंत्री ने किया सुकमा दौरा

By

Published : Apr 19, 2021, 3:26 AM IST

सुकमाःछतीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण के बीच कोंटा से विधायक और छतीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने अपने क्षेत्र का दौरा किया है. रविवार को एक दिवसीय प्रवास कोंटा पहुंच कवासी लखमा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी जिले की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. साथ ही क्षेत्रवासियों को भरोषा दिया कि उनकी सरकार प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को रोकने के लिए पूरी तरह तत्पर है.

शासन-प्रशासन का सहयोग करने की अपील

कोंटा पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने लगों से शासन-प्रशासन का सहयोग करने का अपील भी किया. साथ ही कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों और सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण लोगों को सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोगों को घर में रहने की अपील की.

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 12345 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 170 लोगों की मौत

पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर सेवा करने की अपील

कवासी लखमा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से सुकमा जिले में संक्रमण के बचाव के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा किया. पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर क्षेत्रवासियों को सेवा करने की अपील की. अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों का हाल भी जाना. इस दौरान आबकारी मंत्री ग्राम पंचायत मराइगुड़ा वन पहुंचकर लोगों का हाल जाना. उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों से मास्क पहने सहित अन्य जरूरी हिदायतों का पालन करने के लिए अपील भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details