छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: घरों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों को राहत शिविर में किया गया शिफ्ट - शबरी नगर में बाढ़

सुकमा के कई इलाकों में बीते कई दिनों से रूक-रूककर बारिश हो रही है. इससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बारिश के कारण पवारास और शबरी नगर में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट कराया गया है.

due-to-heavy-rain-in-sukma-flood-water-entered-peoples-homes
सुकमा में बाढ़ का कहर

By

Published : Aug 21, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 11:02 PM IST

सुकमा:छत्तीसगढ़ में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कई जगहों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. दूसरे दिन भी जिले के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति थी. 24 घंटे से नेशनल हाइवे जाम है. यात्रियों को नाव के जरिए पार कराया गया. लगातर हो रही बारिश से बाढ़ का पानी घरों में घुस गया. देर रात को जिला प्रशासन ने घरों को खाली कराकर सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया है.

घरों में घुसा बाढ़ का पानी

बीजापुर: बाढ़ पीड़ितों से मिलने जा रहे थे सांसद दीपक बैज, पुल पर पानी भरे होने से लौटे वापस

जानकारी के मुताबिक प्रशासन की तरफ से गांव वालों को लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई. जिला मुख्यालय के पवारास, शबरी नगर और पुलिस लाइन में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया. नगर प्रशासन ने बारिश को देखते हुए लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया है.

बेमेतरा: लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी, जिला पंचायत सदस्य ने लिया जायजा

बारिश थमने से मिली राहत
शुक्रवार को बारिश रुकने से लोगों ने राहत की सांस ली. शबरी नगर और पवारास के करीब 60 परिवारों को शिफ्ट किया गया है. लोगों का कहना है कि बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है, लेकिन सामान का नुकसान नहीं हुआ है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details