छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में इनामी नक्सली नागेश ढेर - Sukma encounter by DRG jawans

डीआरजी के जवानों ने चिंतलनार में 5 लाख के इनामी नक्सली नागेश को ढेर कर दिया है. नागेश के पास से 315 बोर की बंदूक, एक टिफिन बम, दो हैंड ग्रेनेड समेत काफी मात्रा में नक्सल सामाग्री बारामद की है.

FILE
फाइल

By

Published : Apr 18, 2020, 4:18 PM IST

सुकमा: नक्सली मुठभेड़ के दौरान DRG के जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुसपाल थाना क्षेत्र के चिंतलनार इलाके में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली एसीएम पोड़ियम काना उर्फ नागेश को मार गिराया है. लॉकडाउन के दौरान लगातार नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. जिसका जवान मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

सुकमा में इनामी नक्सली ढेर

पुलिस की खुफिया विभाग को पुसपाल थाना क्षेत्र के चिंतलनार और मुंडवाल के जंगलों में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी. SDOP प्रतीक चतुर्वेदी के हमराह DRG की पार्टी सर्चिंग के लिए चिंतलनार और मुंडवाल के जंगल की ओर रवाना हुई थी. संभावित इलाके की सर्चिंग के दौरान हथियार बंद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. जिसका जवानों ने मुहतोड़ जवाब दिया.

कई बड़े नक्सल घटनाओं में शामिल था नागेश

मारा गया नक्सली स्पेशल जोनल कमेटी में ACM रैंक का था. साथ ही 2 अन्य राज्यों तक उसकी पकड़ थी. नागेश आंध्रप्रदेश, ओडिशा बॉर्डर पर सक्रिय था. ओडिशा सरकार ने नक्सली पर 4 लाख रुपए का इनाम रखा था. नक्सल ऑपरेशन एएसपी ने घटना की पुष्टि की है.

6 साल से कालीमेला क्षेत्र में था सक्रिय

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान नक्सली का शव बरामद किया गया है. नागेश सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र के भंडारपदर गांव का निवासी था. 6 साल से कालीमेला क्षेत्र में सक्रिय था. मौके से जवानों ने 315 बोर की बंदूक, एक टिफिन बम, दो हैंड ग्रेनेड, तीन डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्या जैसे अन्य दैनिक उपयोगी सामन भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details