छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेने गए जवान जब पानी में फंसे तो साथियों ने ऐसे बचाया - ऑपरेशन मानसून

नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को 'लाल आतंक' से लोहा लेने के साथ ही कैसी-कैसी मुसीबतों से दो-चार होना पड़ता है इसका अंदाजा आप को नीचे दिया वीडियो देखकर जरूर लग जाएगा.

पानी में फंसे साथियों को बचाते जवान

By

Published : Aug 3, 2019, 7:46 PM IST

सुकमा: नक्सलियों के खिलाफ हमारे जवान घने जंगलों में परिस्थितियों से कैसे लोहा लेते हैं, ये वीडियो देखकर आप खुद समझ गए होंगे. तस्वीरें बस्तर संभाग के सुकमा जिले की हैं. इस वक्त पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा 'ऑपरेशन मानसून' चलाया जा रहा है.

पानी में फंसे साथियों को बचाते जवान

'ऑपरेशन मानसून' के दौरान ही DRG के ये जवान उफनते पानी में फंस गए. बस्तर में भारी बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. 'ऑपरेशन मानसून' के दौरान जवान न सिर्फ नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं बल्कि परिस्थितियों से भी जूझ रहे हैं.

पढ़ें SPECIAL: तेज बारिश में नक्सलियों के छक्के छुड़ा आए जवान, सीनियर्स ने कहा- वेल डन-

उफनते पानी में फंसे जवानों को बाकी साथियों ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया. जवानों ने दोनों किनारों पर रस्सी बांधकर साथियों को पानी से बाहर निकाला. इस दौरान भी वे चियर करते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details