सुकमा: जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर (CRPF Inspector commits suicide in Sukma) जान दे दी है. सुसाइड की वजहों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. यह घटना बुर्कापाल के सीआरपीएफ के 206 बटालियन के कैंप की (CRPF Burkapal Camp incident) है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ अधिकारी ने कैंप के भीतर शौचालय के अंदर फांसी लगाकर खुद की जान दे दी. जिसके बाद साथी जवानों ने अधिकारी को फंदे से उतारकर चिंतलनार अस्पताल पहुंचाया. जहां कुछ देर सीआरपीएफ के डॉक्टरों ने सीआरपीएफ अधिकारी के मौत की पुष्टि कर दी.
CRPF Inspector commits suicide in Sukma: सुकमा में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान - CRPF Burkapal Camp incident
CRPF Inspector commits suicide in Sukma: सुकमा मे सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर जान दे दी है. अभी तक सुसाइड की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की जांच जारी है.
नागालैंड के रहने वाले थे इंस्पेक्टर वलंग
मृत अधिकारी का नाम वलंग बताया जा रहा है. जो नागालैंड का निवासी है. यह भी बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले ही अपने घर से छुट्टी मनाकर वापस कैंप लौटा था. इस पूरी घटना की सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने पुष्टि की है. अधिकारी के सुसाइड की घटना मिलने के बाद सीआरपीएफ के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत अधिकारी के पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय लाया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उसके बाद शव को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया है. रायपुर से इंस्पेक्टर वलंग के शव को उनके गृहगाम भेजा जाएगा.