जगदलपुर : बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के जवान अब आसपास रहने वाले ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को सुलझा रहे हैं.इस दौरान जवान ग्रामीणों से मेल मिलाप करने के साथ उनकी दिलों में भी जगह बनाने की कोशिशों में लगे हैं. जिसके तहत सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन ने गुरुवार को बस्तर जिले के पेदावाड़ा में सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें सीआरपीएफ के आला अधिकारियों और जवानों ने ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को जरूरतमंद सामग्री वितरण किया है.
ग्रामीणों के दिल में जगह बनाना एक चुनौती :बस्तरिया बटालियन सीओ ए पदमा कुमार ने बताया कि ''बस्तर के ग्रामीणों के दिलों में जगह बनाना एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि हमेशा से ही सुरक्षा बल के जवानों को देखकर ग्रामीण उनसे दूरी बनाए रखते हैं. इन दूरियां को कम करने के लिए सुरक्षाबलों का प्रयास लगातार जारी है. लगातार ग्रामीणों के नजदीक जवान पहुंच रहे हैं और उनका विश्वास जीतने की कोशिश में जुटे हैं.ऐसे ही सिविक एक्शन कार्यक्रम करके उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने की कोशिश की जा रही है.
Sukma latest news : सुकमा में CRPF का सिविक एक्शन कार्यक्रम - Sukma latest news
बस्तर के धुर नक्सल क्षेत्रों में अक्सर ग्रामीणों और सुरक्षाबल के जवानों के साथ झगड़े की खबर देखने को मिल जाती है.लेकिन अब तस्वीर बदल रही है. फोर्स के जवान अब सिविक एक्शन कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुलझाने में मदद कर रहे हैं.ऐसा ही एक सिविक एक्शन कार्यक्रम सुकमा जिले के पेदावाड़ा में हुआ.
ये भी पढ़ें- खाट पर मरीज को लेकर जा रहे ग्रामीणों की जवानों ने की मदद
ग्रामीणों को बांटे गए जरुरत के सामान :इसी के तहत दरभा थाना क्षेत्र के पेदावाड़ा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को कंबल, टी-शर्ट, गमछा, लूंगी, नोटबुक, स्कूली बैग, वाटर बॉटल, पेंसिल पैकेट, पेंसिल बॉक्स, शार्पनर, वॉलपेन, जिमेटरीबॉक्स, गरीब महिलाओं के लिए साड़ियां, गरीब स्थानीय किसानों के लिए भिंडी बीज, फर्टिलाइजर, जैकफ्रूट प्लांट और प्रतिदिन उपयोग में आने वाले सोलर लैंप का वितरण किया गया. आपको बता दें कि बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों से सुरक्षाबलों के मदद की तस्वीरें सामने आती हैं. बीते दिनों नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में ग्रामीण मरीज को खाट में उठाकर अस्पताल ले जा रहे थे. इसी बीच जवानों की नजर ग्रामीणों पर पड़ी और वे उनकी मदद करते हुए उनके लिए चार पहिया वाहन की व्यवस्था की.