सुकमा: जनपद पंचायत के बाद अब कांग्रेस ने जिला पंचायत में भी बाजी मार ली है. वहीं हरीश कवासी ने अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया है.
सुकमा: जिला पंचायत में कांग्रेस का कब्जा बरकरार, हरीश कवासी बने अध्यक्ष - elected unopposed
सुकमा जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है वहीं अध्यक्ष पद पर हरीश कवासी ने जीत का परचम लहराया है और उपाध्यक्ष पद पर बोड्डू राजा निर्विरोध निर्वाचित हुए.
जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए शुक्रवार को जिला पंचायत दफ्तर में निर्वाचन हुआ. जिसमें कांग्रेस के हरीश कवासी जिला पंचायत अध्यक्ष बने और उपाध्यक्ष के तौर पर बोड्डू राजा निर्विरोध निर्वाचित हुए. पर्यवेक्षक के रूप में जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन की मौजूदगी में सुबह निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई.
सुकमा जिला पंचायत के 11 सीटों में 9 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया. वहीं एक सीट पर सीपीआई और एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए हरीश कवासी ने कहा कि सीपीआई और बीजेपी के गठबंधन को जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस को हराने के लिए दोनों पार्टियों ने अपनी नीतियों को ताक पर रखा है.