सुकमा: छत्तीसगढ़ के बस्तर में अंदरूनी इलाकों में जैसे जैसे कैंप खोले जा रहे हैं नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने जगह जगह IED प्लांट कर रहे हैं. सुकमा में पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो का आईईडी बरामद किया गया है. किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाया गया था.
15 किलो का IED डिफ्यूज: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित किए गए पोटकपल्ली कैंप से 212 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को सर्चिंग के लिए आसपास के क्षेत्र में रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान पोटकपल्ली कैंप से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को जवानों बरामद किया. जो करीब 15 किलोग्राम वजनी था. इसके बाद जवानों ने सूझबूझ और सतर्कता से आईईडी बम को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया और नष्ट करने का लाइव वीडियो भी मोबाइल कैमरे में कैद किया गया है.