2011 बैच के IAS चंदन कश्यप ने संभाला सुकमा कलेक्टर का पदभार
सुकमा : विशेष कार्य के लिए विशेष व्यक्ति का ही चयन होता है. शायद इसलिए शासन की तरकश में मजबूत तीर रहा हूं, जिसे विकास के लक्ष्य को भेदने के लिए सुकमा भेजा गया हूं. यह कहना है सुकमा के नए कलेक्टर चंदन कश्यप का. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी चंदन कश्यप ने बुधवार को सुकमा के सातवें कलेक्टर के रूप में पदभार संभाला.
सुकमा कलेक्टर
चंदन कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. पहले से जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्हें उसी गति के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.
बुधवार देर शाम को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. व्यापक स्तर पर जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.