सुकमा: जिले के पुसपाल थाने में तैनात सीएएफ के जवान दिनेश वर्मा ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. जवान की मौके पर ही मौत हो गई. थाने में अचानक गोली की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया. आसपास के जवान जब बैरक में पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ा था. घटना की सूचना पर एसडीओपी तोंगपाल और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये हैं. दिनेश वर्मा पुसपाल थाने में तैनात था और दुर्ग जिले के भिलाई का रहने वाला था.
सुकमा: CAF जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, भिलाई का रहने वाला था जवान
सुकमा जिले के पुसपाल थाने में तैनात CAF के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
26 नवंबर को जवान छुट्टी से लौटा था. कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद सुबह मेस में काम कर रहा था. उसके बाद वह अपने बैरक में चला गया. इस दौरान बैरक में कोई नहीं था. अचानक गोली की आवाज सुनकर सभी बैरक की ओर दौड़े. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि सीएएफ चौंथी बटालियन की डी कंपनी में आरक्षक दिनेश वर्मा ने आत्महत्या कर ली है. सुबह करीब 8.50 बजे सर्विस राईफल से 6 राउंड चलाकर खुदकुशी की है. एसडीओपी तोंगपाल और थाना प्रभारी तोंगपाल मौके पर अग्रिम कार्रवाई हेतु उपस्थित है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बीजापुर में आरक्षक ने की आत्महत्या
पामेड़ थाना में पदस्थ एक आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि आरक्षक मानसिक तवान से गुजर रहा था. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि जवान विनोद पोर्ते, कोरबा जिले के सिरसा गांव का निवासी है. शनिवार दोपहर 12 बजे उसने ड्यूटी के बाद थाना परिसर के अंदर ही अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.