सुकमा : पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिला बल, सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा ने संयुक्त रूप से की है. गिरफ्तार तीनों नक्सलियों को सुकमा कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
थाना चिंतलनार में एक लाख के इनामी लखापाल के मिलिशिया कमांडर गोंसे लच्छा को जिला बल और कोबरा 201 की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग का आरोप है. उसके खिलाफ थाना चिंतलनार में अपराध दर्ज है.